Monday, June 12, 2017

वास्तु दिशा एवं विदिशा के दोष एवं उपाय

यदि आपके घर में किसी भी दिशा में वास्तुदोष हो, जिसकी वजह से गृहस्वामी को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, तो उन दोषों को समाप्त करने ले लिए तुरंत ही उपाय करने चाहिए, जिससे घर में सुख-समृद्धि आये ! अलग-अलग दिशाओं में वास्तु दोष होने से अलग-अलग परिणाम होते हैं !


पूर्व दिशा जनित वास्तु दोष
पूर्व दिशा में वास्तुदोष हो तो गृहस्वामी का अदालती विवाद, चोरों व अग्नि का भय रहता है ! घर में धन नहीं रुकता है एवं दरिद्रता का वास रहता है !
उपाय
  • पूर्व दिशा जनित वास्तु दोष से बचने के लिए घर में पूर्व दिशा में सूर्य यन्त्र की स्थापना करनी चाहिए !
  • रोज प्रातः उठकर सूर्य को अर्ध्य दें एवं सूर्य की उपासना करें !
  • पूर्व दरवाजे पर वास्तु मंगलकारी तोरण लगायें !
  • पूर्व दिशा स्वच्छ एवं साफ़-सुथरी रखें !
पश्चिम दिशा जनित वास्तु दोष
पश्चिम दिशा में वास्तु दोष फोने पर गृहस्वामी को गुप्त रोग होने की सम्भावना होती है ! विभिन्न प्रकार की व्याधि के कारण परिवार में लोग पीड़ित रहते हैं ! सरकारी मामलों में हानि होती है और घर के छोटे-बड़े सदस्यों में सामंजस्य का अभाव रहता है!
उपाय
  • पश्चिम दिशा जनित वास्तु दोष को दूर करने के लिए घर में वरुण यंत्र स्थापित करना चाहिए !
  • गृहस्वामी शनिवार का उपवास करें !
  • शनिवार को खेजड़ी में जल डालें तथा सरसों के तेल का दान करें !
  • गरीब बच्चों को कचौड़ियाँ शनिवार के दिन खिलाएं !
उत्तर दिशा जनित वास्तु दोष
उत्तर दिशा में वास्तु दोष होने पर घर की लक्ष्मी दूसरों के घर चली जाती है ! गृहस्वामी को वित्तीय समस्याओं का सामना करना पड़ता है ! मन में अशांति एवं घर में वैमनस्य का वातावरण रहता है ! जातक को माता एवं पुत्र के सुख में कमी होती है !
उपाय
  • उत्तर दिशा जनित वास्तु दोष को दूर करने के लिए पूजा-घर में बुध यंत्र स्थापित करें !
  • घर की दीवारों पर हरा रंग करवाएं !
  • गृहस्वामी बुधवार का व्रत रखें !
  • पूर्णिमा की रात को घी का दीपक उत्तर दिशा में जलाएं !
दक्षिण दिशा जनित वास्तु दोष
दक्षिण दिशा में वास्तुदोष होने पर घर में अकारण झगड़े, धन की हानि, स्त्री एवं पुत्र में दोष एवं भीतरी या बाहरी धोका हो सकता है !
उपाय
  • दक्षिण दिशा जनित वास्तु दोष को दूर करने के लिए दक्षिणावृत सूंड वाले गणपति की मूर्ति घर के अंदर व बाहर लगा दें !
  • गृहस्वामी को भैरव की उपासना करनी चाहिए !
  • गृहस्वामी को चाहिए की मंगलवार के दिन व्रत करें एवं हनुमान जी को चोला चढ़ाएं !
  • घर के द्वार पर शुभ मंगलकारी तोरण लगाना चाहिए !
  • अमावस्या के दिन चार बत्तियों वाला, तेल का दीपक जलाना चाहिए !

No comments:

Post a Comment