Friday, September 15, 2017

गुरु गोचर का प्रभाव कन्या राशि के लिए

इस खगोलीय घटना से ये इस राशि के जातक मुख्य रूप से प्रभावित होंगे। ये अवधि कन्या राशि के जातकों के लिए लाभदायी आैर उत्पादक अवधि हो सकती है। आप अपनी आमदनी को लेकर अधिक आत्मविश्वासी हो सकते है, जिससे आपको अधिक आय अर्जित करने में मदद मिल सकती है।



गुरु के तुला राशि मेें गोचर की अवधि में आप अपने प्रतिभा को विकसित करने की आेर प्रवृत्त होंगे। इससे आपकी कमार्इ की ताकत को बढ़ावा मिलने की संभावना है। इस गोचर के प्रभाव से आपकी आय में वृद्घि हो सकती है। इससे भविष्य में आपकी वित्तीय स्थिति में भी सुधार हो सकता है। हालांकि आप अत्यधिक उदारतापूर्वक पैसे खर्च कर सकते है। आैर आपकी ये प्रवृत्ति अपने घर को बेहतर बनाने आैर पेशेवर संपत्ति बढ़ाने या अधिक सुरक्षित महसूस करने के लिए हो सकती है।

इसके अलावा आप अपनी पिछली पैसों से जुड़े परेशानियां भी हल कर सकते है। इसका मतलब ये कि आपका लंबित बकाया पैसा या अन्य संबंधित मसलें गुरु के राशि परिवर्तन की अवधि में सुलझने की संभावना हैै। लेकिन एेसा करने के लिए, आपको बेहतर वित्तीय प्रबंधन करने की जरूरत होगी। इसका मतलब ये कि आपको प्रभावशाली बजट बनाना होगा आैर अपने संसाधनों को बेहतर तरीके से संभालना होगा। 

गुरु के तुला राशि में गोचर 2017 की अवधि में अापके बड़े आइटम या उपहार प्राप्त करने या आपके द्वारा कोर्इ बड़ी खरीददारी करने की संभावना है। एक महत्वपूर्ण उपहार या बोनस भी आपको मिल सकता है। ये समय वित्तीय संस्थाआें के साथ काम करने के लिए, सैलेरी में बढ़ोतरी के लिए प्रयास करने आैर किसी तरह के लोन के लिए आवेदन करने के लिए अच्छा है। 

हालांकि, गुरु के राशि परिवर्तन की अवधि में आपको अत्यधिक खर्च करने की प्रवृत्ति की आेर ध्यान देने की जरूरत होगी। एेसी संभावना है कि जिस तरह आप इस अवधि में अच्छा महसूस करेंगे एेसे में आप अपनी वित्तीय स्थिति को दरकिनार करते हुए शाॅपिंग करने जा सकते है।  

गुरु के राशि परिवर्तन की अवधि में आपको पैसे खर्च करने आैर वित्तीय प्रबंधन में लापरवाह रवैया नहीं अपनाना चाहिए। अगर आप बहुत सारी चीजें खरीद रहे है आैर अपनी निजी संपत्ति की सूची में जोड़ रहे है, तो इससे हालात अव्यवस्थित हो सकते है। यानि इस अवधि में आपको बेफिजूल का पैसा खर्च करने की आदत पर लगाम लगानी होगी। 

गुरु के तुला राशि में गोचर की अवधि में आप पैसे उधार लेने जैसे मूर्खतापूर्ण जोखिम ले सकते है। आप एेसा इसलिए करेंगे क्योंकि आपको काम करने की क्षमता को लेकर अधिक आत्मविश्वासी होंगे। आप कुछ संसाधनों या पैसों को लेकर किसी के साथ झगड़ा भी कर सकते हैं। एेसे में आपको इसका ध्यान रखना चाहिए आैर अतिव्ययी बनने से खुद को रोकना चाहिए। आपको पैसे उधार देने या लेने के दौरान भी सावधानी बरतनी चाहिए। 

No comments:

Post a Comment