Tuesday, September 19, 2017

गुरु गोचर का प्रभाव वृश्चिक राशि के लिए

वृश्चिक राशि के जातक उन गतिविधियों का आनंद ले सकते है जो अंदरूनी गहरी छाप छोड़ें। इस चक्र में, आप अधिक दयालु, समझदार आैर संवेदनशील हो सकते है। जब गुरु 12 सितंबर, 2017 को तुला राशि में गोचर करेगा तो वे वृश्चिक राशि के जातकों की कुंडली के बारहवें भाव को प्रभावित करेगा। एेसा कहा जाता है कि एेसी स्थिति जातक को आध्यात्मिक संरक्षण प्रदान करती है। ये वो समय हो सकता है जब आप स्वयं के लिए हानिकारक प्रवृत्तियां, अंदरूनी डर अौर अपराध-बोध जैसी प्रवृत्तियों से छुटकारा पा सकते है। आप उस बेहतर स्थिति में होंगे जब आप अपने अवचेतन मन का सामना कर सकेंगे आैर बल्कि आपको अपने भय का सामना करने में मजा अा सकता है।



आप प्रतिफल की उम्मीद किए बिना अधिक दान दे सकते है या स्वेच्छा से दूसरों की सहायता कर सकते है। दूसरों की सहायता करना वास्तव में आपके लिए मददगार साबित होगा। गुरु के तुला राशि में गोचर की अवधि में आप दूसरों की सेवा भी प्राप्त कर सकते है आैर इससे आपको बहुत खुशी मिल सकती है। 

गुरु के राशि परिवर्तन की इस अवधि में आपकी आध्यात्मिक दुनिया, करूणा, सहिष्णुता का विस्तार होगा आैर आप अपनी निजी जिंदगी को अधिक समय दे पाएंगे। आपको विभिन्न तरह के मिजाज का मूल्याकंन करते हुए अपनी ताकतों अौर कमजोरियों का मूल्यांकन करें। आप परामर्श, आध्यात्मिकता या मानसिक प्रतिभा की खोज कर सकते है। 

गुरु के राशि परिवर्तन की अवधि में वो दुनिया जिसकी आप कल्पना करते है वो अधिक समृद्घ, उपयोगी आैर सहज ज्ञान से भरी होगी। एेसी स्थिति में मेडिटेशन आपके लिए विशेष रूप से उपयोगी हो सकता है क्यूंकि ये आपकी आत्मा को नवजीवन प्रदान करने में मदद करेगा। आप एकांत आैर चिंतन में आनंद आैर वृद्घि की खोज करेंगे। 

गुरु के तुला राशि में गोचर की अवधि में आपकी रूचि आध्यात्मिकता, सपनों का अाशय समझने आैर आधुनिक पाठयक्रम जैसे विषयों में बढ़ने की संभावना है। कुछ जातक किसी के साथ रोमेंस या दोस्ती करते हुए जुड़ सकते है। इसका मतलब ये है कि आप अपने भीतर आत्मविश्वास का पुनर्निर्माण करेंगे। 

इस गोचर में नियंत्रण की भावना को नियंत्रित करें। जिस काम को आप कर रहे है उसके प्रति अापको अपना विश्वास बनाना चाहिए। जिस तरह आपकी प्रवृत्ति दूसरों की सहायता करना है, एेसे में आपको अपनी ऊर्जा आैर समय बचाने के लिए कुछ सीमाएं निर्धारित करने की जरूरत होगी। 

ये एक स्नेही आैर सुरक्षात्मक घटनाचक्र है। हालांकि, इस समय कुछ एेसी भावनाएं आपके मन में हो सकती है कि आप सही ढंग से अपनी जिंदगी नहीं जी रहे है या अपनी जिंदगी का पूर्ण रूप से अनुभव नहीं कर पा रहे। गुरु के राशि परिवर्तन की अवधि में दिनचर्या को बनाए रखने में कुछ मामूली स्वास्थ्य समस्याएं या कठिनार्इयां हो सकती है। आप दूसरों की मदद करने के प्रति ज्यादा इच्छुक रहते है लेकिन आपको अपने हित के बारे में भी सोचना चाहिए।  

No comments:

Post a Comment