Tuesday, September 19, 2017

गुरु गोचर का प्रभाव धनु राशि के लिए

तुला राशि में गुरु का गोचर धनु राशि के जातकों के जीवन में संपर्कों का विस्तार करने के लिए नर्इ ऊर्जा भरेगा। आप अपने दोस्तों से उनका सहयोग पाने का भरोसा कर सकते है। गुरु के तुला राशि में गोचर की इस लाभदायी अवधि में आपके दोस्तों की संख्या बढ़ने वाली है। इस घटनाचक्र के दौरान आपके सामाजिक संपर्क का भी विस्तार होने की संभावना है।



गुरु के तुला राशि में गोचर की अवधि में आप अपने भविष्य को लेकर अधिक आत्मविश्वासी होंगे। अपनी योजनाआें को गति में रखने की आपकी क्षमता आपको अपनी महत्वकांक्षाआें आैर सपनों को पूरा करने की अनुमति देगी।  

गुरु के राशि परिवर्तन के इस घटनाचक्र में, आप भविष्य से जुड़ी योजनाआें से पूरित होंगे। आप एेसे प्रोजेक्ट पर काम करना शुरू करेंगे, जो भविष्य में अापको प्रतिफल देने वाले है। ये आपके लिए काफी रोमांचक अनुभव होगा, लेकिन उतने ही काम हाथ में लें जितने आप संभाल सकते है। क्यूंकि इस बात का डर है जब आपका दृष्टिकोण काफी आशावादी होगा, तब आप अपनी क्षमताआें को वास्तविकता से अधिक समझ सकते है। यानि आप अति-आत्मविश्वासी हो सकते है। एेसे में अगर आप एक या दो प्रोजेक्ट पर काम करते है तो आप उन्हें बेहतर ढंग से पूरा करने में सक्षम होंगे।  

आप नए संपर्क बनाएंगे, एेसे में आप निश्चित रूप से नए विचारों के साथ आगे आएंगे आैर उनसे प्रेरित होंगे। दूसरे लोग आपको आगे बढ़ने के लिए अलग-अलग दिशाएं दिखा सकते है। आपमें उत्साह का संचार भी किसी ना किसी कारण से होगा। आप नए कम्यूनिकेशन प्रोजेक्ट को लेकर रोमांचित होंगे आैर ये प्रोजेक्ट आपको दिलचस्प आैर सहायक लोगों के संपर्क में ले जा सकता है। गुरु के गोचर की इस अवधि में बिजनेस से जुड़े जातकों की आमदनी में वृद्घि हो सकती है। 

आप नए दोस्त बना सकते है या खुद को किसी ग्रुप से जोड़ सकते है। नए लोग आपसे दोस्ती करने की इच्छा जता सकते है या मौजूदा दोस्त रिश्ते को अधिक मजबूत बना सकते है। आप दोस्तों या सहयोगियों के जरिए एडवांस लर्निंग के अवसर प्राप्त कर सकते है। 

गुरु के राशि परिवर्तन की अवधि में सकारात्मक परिस्थितियां आैर अवसर अपने आप से यानि आसानी से आपकी गोद में आकर नहीं गिरेंगे। आपको अवसर प्राप्त करने के लिए अपनी आंखें खुली रखनी होगी। आपको उन गतिविधियों या कार्यों से दूर रहने की जरूरत है जो आपके जिम्मेदारी पूर्ण कामों में अड़चनें पैदा कर रही हो। 

आप एेसा महसूस कर सकते है कि नए दोस्त आैर संपर्क बनाने के लिए आप अपना अत्यधिक समय आैर ऊर्जा लगा रहे है। दूसरे शब्दों में कहें तो गुरु के पारगमन की इस अवधि में आप सोशियल एजेंडे को लेकर अधिक गंभीर हो सकते है।  

गुरु समय-समय पर कर्इ अच्छी चीजें दे सकता है आैर एक साथ ही बहुत सारी सकारात्मक हालात पेश कर सकता है। एेसे में गोचर की इस अवधि में आपका मित्र समूह विस्तृत हो सकता है आैर आपको नए-नए सामाजिक कार्यक्रमों में शामिल होने का मौका मिल सकता है। वहीं इस गोचर में आपको अपने दोस्तों या लक्ष्यों काे संभालना मुश्किल लग सकता है। एेसे में अगर अाप संतुलित रहें तो इन चीजों का ज्यादा आनंद उठा पाएंगे।  

No comments:

Post a Comment