गुरु का तुला में गोचर सिंह राशि के जातकों की कुंडली के तीसरे भाव को प्रभावित करेगा। गुरु का तुला राशि में गोचर सिंह राशि के जातकों के जीवन में कर्इ प्रभाव दिखाएगा। इस अवधि में आपको शैक्षिक आैर कम्यूनिकेशन के ढेर सारे अवसर प्राप्त करेंगे। इस गोचर की अवधि में आप अपने ज्ञान आैर कौशल को बढ़ा सकते है।
गुरु के तुला राशि में गोचर की अवधि में आपके उत्साह आैर सकारात्मकता में वृद्घि देखने को मिलने वाली है। आप बेहतर ढंग से अपने विचारों/योजनाआें को बयां करने में सक्षम होंगे आैर आसपास के लोग उन्हें अच्छे से समझ पाएंगे। गुरु के राशि परिवर्तन की अवधि में आप पाएंगे कि आपके पड़ोसी आैर रिश्तेदार आपके लिए काफी सहायक है।
जिस तरह इस अवधि में आपका तर्क कौशल सामान्य से अधिक तेज हो जाएगा, एेसे में इस अवधि का आपको फायदा उठाना चाहिए। इसके फलस्वरूप, आप अधिक जटिल विषयों को भी समझने में सक्षम होंगे साथ ही आप इन जटिल विषयों आैर समस्याआें को इस तरीके से समझाएंगे कि अन्य लोग उन चीजों या बातों को अच्छे से समझ पाएंगे।
जब गुरु राशि परिवर्तन करेगा तब आप नर्इ कार खरीद सकते है या अाप बेहतर परिवहन के अवसर प्राप्त कर सकते है ताकि एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाना आपके लिए आसान हो सकें। आपको शाॅर्ट ट्रिप के अवसर भी मिल सकते है या आप भार्इ-बहिनों, सहपाठियों या पड़ोसियों के संपर्क में आ सकते है।
गुरु के तुला राशि में गोचर की अवधि में कुछ सकारात्मक खबर या घोषणा होने की संभावना है। ये आपको खुशी दे सकती है, ये अवधि आपको अधिक सकारात्मक का एहसास देगी। हालांकि, आपको जल्दबाजी में बोलने या गलत बयानबाजी करने से बचना चाहिए। इसके अलावा, अगर आप काम को पूरा करने में ज्यादा समय बिताएंगे आैर अपने प्रयास करेंगे तो ये गोचर आपको लाभ देगा। ये अवधि आपके जीवन को अधिक संतुलित बनाने में मदद कर सकती है। दूसरे शब्दों में कहें, तो अगर आपने अभी मेहनत कर ली तो आपको आगे लाभ कमाने के लिए ज्यादा दौड़ना नहीं पड़ेगा। आपके जीवन में एक रिश्ता महत्वपूर्ण बन सकता है क्यूंकि ये आपको दैनिक मामलों की देखभाल करने के लिए बाध्य कर सकता है। या यूं कह सकते है कि ये आपको जिम्मेदारी का एहसास करा सकता है।
अगर आप लेखक, शिक्षक या कम्यूनिकेशन के किसी क्षेत्र में है, तो आप अपने आप को बेहतर स्थिति में पाएंगे क्यूंकि इस समय आपकी रचनात्मकता बढ़ने की उम्मीद है। इस प्रकार, ये समय शिक्षक, लेखक या कम्यूनिकेशन के अन्य क्षेत्रों के लिए बढ़िया है। इसकी संभावना भी है कि गुरु के राशि परिवर्तन की अवधि में आपको उच्च शिक्षा आैर यात्रा के अवसर मिल सकते है। अगर आप बिजनेस में है, तो आप सेल्स इत्यादि में बढ़ोतरी महसूस करेंगे। आप कम्यूनिकेशन स्थापित करने, नर्इ चीजें सीखने आैर सामाजिक बनने में खुशी प्राप्त करेंगे। गुरु के गोचर के दाैरान आपको इन क्षेत्रों में अवसरों को हड़पने के लिए अपनी आंखें खुली रखने की जरूरत है।
No comments:
Post a Comment