Thursday, September 21, 2017

गुरु गोचर का प्रभाव कुंभ राशि के लिए

कुंभ राशि के जातक इस गोचर की अवधि में यात्रा, पढ़ार्इ, विदेशगमन के अवसर प्राप्त कर सकते है। इसके अलावा आपकी मुलाकात विविध आैर रोमांचक पृष्ठभूमि के लोगों से हो सकती है आैर इस चरण में वे अपने क्षितिज का विस्तार कर सकते है। आप बौद्घिक रूप से अधिक जिज्ञासु हो सकते है।



आपको बिजनेस डीलिंग में मुनाफा मिलने की संभावना है। आैर ये पूर्वानुमान उन बिजनेस डीलिंग में सही साबित होता है जो पब्लिसिटी, प्रमोशन आैर दूरस्थ स्थान से संबद्घ है। वहीं कुछ जातकों का ध्यान अपने बिजनेस से खत्म होकर कहीं आैर नर्इ जगह पर जा सकता है।

गोचर की इस अवधि में कानूनी मसलें भी आपके पक्ष में काम कर सकते है। आपकी लंबे समय से चल रही कानूनी परेशानियां भी हल हो सकती है। कुछ जातक कानूनी सलाह ले सकते है आैर जो उनके लिए काफी मददगार रहेगी। जबकि अन्य जातक कानूनी सलाह लेने के बारे में सोच सकते है।

आप छोटे लक्ष्य प्राप्त करने के पक्ष में नहीं हो सकते है। आप जीवन में व्यापक परिपेक्ष्य देखेंगे। इसके परिणामस्वरूप, मामूली बाधाआें से आप चिंतित या तनावपूर्ण नहीं होंगे। इस अवधि के दौरान आप एक सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाएंगे। इस चरण के दौरान आपको ज्यादा से ज्यादा सीखने की प्रवृत्ति अपनानी चाहिए, क्यूंकि जल्दी ही आपका कैरियर अहम स्थान प्राप्त करने वाला है।

गोचर की इस अवधि में जीवन के प्रति आपका नजरिया बदलने वाला है आैर वो परिपक्वता ले रहा है। दूसरे शब्दों में कहें, तो वो अभी विकसित हो रहा है। आपको दूरस्थ संस्कृतियों आैर दूर स्थान पर रहने वाले लोगों के साथ कनेक्ट होने का अवसर मिल सकता है। ये आपके लिए नए अवसर खोल सकता है आैर व्यक्तिगत रूप से आपका विकास कर सकता है। इस समय आपमें पढ़ाने या ज्ञान बांटने की भावना मजबूत होगी। गुरु के तुला में गोचर की ये अवधि पब्लिसिंग, राइटिंग आैर मीडिया वर्कर्स के लिए भी अच्छी रहेगी। 

आप अपने काैशल को आैर अधिक प्रखर करना चाह सकते है। शैक्षिक ज्ञान आैर अपने अनुभव के प्रयोग से आप अपनी प्रतिभा को निखारना चाहेंगे। आप नए अनुभवों जैसे ट्रेवलिंग, एडवेंजर आैर अन्य संस्कृतियों से जुड़े लोगों के साथ संपर्क साधकर नए अनुभव प्राप्त कर सकते है। इन 13 महीनों में, आपको बहुत सारे लोगों से मिलने आैर अधिक लोगों के साथ अपने विचार साझा करने का अवसर मिल सकता है। गुरु के राशि परिवर्तन की अवधि में आप एक नर्इ भाषा सीख सकते है या कोर्इ अन्य दिलचस्प क्षेत्र की पढ़ार्इ कर सकते है।

ये समय आपको दूरस्थ स्थान के लोगों के साथ दोस्ती करने में सहायता करेगा। ये दोस्त आपसे काफी भिन्न हो सकते है यानि वे अलग संस्कृतियों, पृष्ठभूमि  या परिपेक्ष्य के हो सकते है। यह विकास आपको गुरु के गोचर की इस अवधि में मानसिक रूप से आैर अन्य तरीकों से समृद्घ आैर सशक्त बना सकता है। 

No comments:

Post a Comment